कोरोना: हरियाणा में पान, गुटखा और पान मसाले पर लगा एक साल का बैन
कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए हरियाणा सरकार ने पान, गुटखा और पान मासले की बिक्री पर प्रतिबंध लगा दिया है। यह बैन एक साल के लिए होगा। सरकार ने अधिकारियों को इसे सख्ती से लागू कराने के लिए निर्देश दिए हैं। फूड और ड्रग विभाग के कमिश्नर ने सभी जिलों के अधिकारियों को इस संबंध में आदेश जारी कर दिया है।
कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए हरियाणा से पहले उत्तर प्रदेश सरकार ने गुटखा और पान मसाला की बिक्री को प्रतिबंधित कर दिया था। दरअसल, कोरोना वायरस का संक्रमण लार और थूक से भी हो सकता है। इसी के बाद हरियाणा सरकार ने यह फैसला लिया है। राज्य में पान मसाला की बिक्री, उत्पादन और वितरण पर पूरी तरह से प्रतिबंध रहेगा। अगर कोई भी इस नियम की अनदेखी करते पाया गया तो उसके खिलाफ सरकार कड़ी कार्रवाई करेगी।