नैनपुर- आज दिनांक 4/3/2021 को ग्रामीण शासकीय स्कूलों में हर वर्ष छात्र छात्राओं को विद्यालय कि ओर से समूह के रूप में औद्योगिक ,व्यवसायिक ,ब्यूटीशियन पार्लर, कम्प्यूटर की बेसिक जानकारी के लिए भ्रमण कराया जाता है जिससे ग्रामीणक्षेत्रों के स्कूली छात्र छात्राओं को भविष्य में अपने पैरों में खड़े हो कर.

स्वावलंबी बना सकें,उसी कड़ी में आज विकास खंड शिक्षा विभाग नैनपुर के ग्राम पाठासिहोरा के शासकीय उच्तर माध्यमिक विद्यालय के स्कूली छात्र छात्राओं को प्रिंसीपल श्री मती सुनीता श्रीवास्तव जी के मार्गदर्शन में शासकीय औद्योगिक प्रसिक्छंड संस्थान नैनपुर में भ्रमण कराया गया ओर ब्यूटिशन पार्लर सेंटर में लेजाकर उसकी बारीकियों से अवगत कराया गया जिससे बच्चे हो कर स्वयं का रोजगार कर सकें।इस भ्रमण टीम में प्रिंस्पल मैडम के साथ कु.आशा सारवा,वंदना सोनेकर मैडम,ओर आर पी पटेल सर सहयोगी रहे।
नैनपुर मंडला से सत्येन्द्र तिवारी की रिपोर्ट