जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले को लेकर भारत सरकार ने सख्त कदम उठाया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई सीसीएस की बैठक में वीजा को लेकर बड़ा फैसला लिया गया। केंद्र सरकार ने तत्काल प्रभाव से पाकिस्तानी नागरिकों की वीजा सेवाएं निलंबित करने का निर्णय लिया। पाकिस्तान के इन नागरिकों को 2 दिन की अतिरिक्त छूट मिली, इसे लेकर विदेश मंत्रालय ने वीजा को लेकर बड़ा बयान दिया।
विदेश मंत्रालय के अनुसार, भारत सरकार ने पाकिस्तानी नागरिकों के लिए वीजा सेवाओं को तत्काल प्रभाव से निलंबित करने का फैसला लिया। भारत की ओर से पाकिस्तानी नागरिकों को जारी किए गए सभी मौजूदा वैध वीजा 27 अप्रैल से रद्द हो गए। हालांकि, पाकिस्तानी नागरिकों को जारी किए गए मेडिकल वीजा सिर्फ 29 अप्रैल तक वैध माना जाएगा।
एमईए ने कहा कि इस वक्त देश में मौजूद सभी पाकिस्तानी नागरिकों को अपने वीजा की समाप्ति से पहले भारत छोड़ना पड़ेगा। साथ ही भारतीय नागरिकों को पाकिस्तान की यात्रा से बचने की सलाह दी गई है। विदेश मंत्रालय ने पाकिस्तान में मौजूद भारतीय नागरिकों को भी जल्द से जल्द भारत लौटने के लिए कहा है।
आपको बता दें कि जम्मू कश्मीर के पहलगाम स्थित बैसरन मैदान में आतंकवादियों ने पर्यटकों पर हमला किया, जिसमें 26 निर्दोष नागरिकों की मौत हो गई। इसके बाद पीएम नरेंद्र मोदी ने पाकिस्तान के खिलाफ डिप्लोमैटिक स्ट्राइक की। भारत सरकार ने सिंधु जल समझौता सस्पेंड कर दिया और पाकिस्तानी नागरिकों का वीजा रद्द कर दिया।