*पांचवे दिन भारतीय किसान मजदूर संयुक्त यूनियन का धरना समाप्त दिल्ली के लिए रवाना*
*चायल कौशांबी* —-
*भारतीय किसान मजदूर संयुक्त यूनियन के अध्यक्ष नरेन्द्र कुमार पांडेय ने बताया कि सरकार द्वारा पारित तीनों अध्यादेश किसान विरोधी हैं।इसे रद्द किया जाना चाहिए।किसानों और मजदूरों की कोरोना महामारी में कमर टूट गई है उनके कर्जों को माफ किया* *जाना चाहिए और सरकार बिजली के बढ़े दरों को कम करे।किसान और मजदूरों की इन्हीं समस्याओं को लेकर यूनियन के कार्यकर्ता विगत चार दिनों से धरना पर बैठे थे।सोमवार को यह धरना समाप्त कर दिया* *गया।जिलाध्यक्ष ने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को सम्बोधित तीन सूत्रीय ज्ञापन नायब तहसीलदार दीपांकर सोनकर को सौंपा।नायब तहसीलदार ने ज्ञापन को* *महामहिम राष्ट्रपति के पास भेजने का आश्वासन दिया।इस कार्यक्रम में महिला यूनियन की अध्यक्ष प्रिया त्रिपाठी, गुलाब देवी, विद्या देवी,श्यामबाबू, विनय शंकर, यशवंत सिंह,सुनीता देवी, राजरानी,मिथुन कुमार*, *भारतलाल, तेजबहादुर और रमेश कुमार आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे*।