तेलंगाना के पेड्डापल्ली जिले में आज एक ट्रेन हादसा हुआ। राघवपुरम और रामगुंडम के बीच रेल ट्रैक से एक मालगाड़ी उतर गई। 44 वैगन वाली इस ट्रेन के 11 डिब्बे पटरी से उतरकर पलट गई। यह ट्रेन लौह अयस्क लेकर गाजियाबाद से काजीपेट जा रही थी। हादसा बीती रात हुए, जिसके बारे में आज सुबह जानकारी सामने आई। ट्रेन पटरी से उतरने के कारण रेल रूट बाधित हुआ है, इसलिए रेलवे ने रूट पर दौड़ने वाली 30 से ज्यादा ट्रेनें कैंसिल कर दी हैं। कई ट्रेनों का रूट डायवर्ट किया गया है। दिल्ली और चेन्नई के बीच रेल यातायात खासतौर पर प्रभावित हुआ है। हादसे के कारण सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेनें, पैसेंजर ट्रेनें और अन्य मालगाड़ियां भी ट्रैक पर फंसी रहीं। यह जानकारी दक्षिण मध्य रेलवे PRO ने दी।
रेलवे अधिकारी और पुलिस मौके पर पहुंची
हादसे की जानकारी मिलते ही स्टेशन मास्टर, रेल अधिकारी और कर्मचारी मौके पर पहुंचे। स्थानीय प्रशासन और पुलिस टीमें भी हादसास्थल पर पहुंची। रेल कर्मियों ने पटरी से क्षतिग्रस्त डिब्बों और माल को हटाने का काम शुरू कर दिया है। रेलवे के इंजीनियरों ने ट्रेन डिरेल होने के कारणों की जांच की। रेलवे प्रशासन का कहना है कि हादसे की जांच करके रिपोर्ट अधिकारियों को सौंपी जाएगी, क्योंकि मालगाड़ी हादसे का शिकार होती है तो बड़े पैमाने पर रेल यातायात प्रभावित होता है। पैसेंजर ट्रेनों और मालगाड़ियों को इधर-उधर जाने में परेशानी होती है। इस तरह के हादसे रोकने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं। इस हादसे के कारण पता लगाकर मालगाड़ियों को और सुरक्षित बनाया जाएगा, ताकि उनके कारण लोगों को सफर करने में परेशानी न हो।