पंजाब में करोनावायरस के मामले दिन ब दिन बढ़ते जा रहे हैं जिसको देखते हुए पंजाब सरकार की तरफ से करोना के बचाओ के लिए बड़े बड़े दावे किये जा रहे हैं इसी तरह बीती 15 अप्रैल को पंजाब की दाना मंडियों में गेहूँ की खरीद शुरू कराई गई है। और साथ ही पंजाब सरकार और ज़िला प्रसासन की तरफ से करोनावायरस के चलते दाना मंडियों में आने वाले किसानों और लेबर को ख़ास तौर पर सैनेटायजर और मास्क देने के बड़े बड़े दावे किये गए थे। परन्तु आज जब हमारी टीम की तरफ से इन दावो की र्यालटी चैक करने के लिए दाना मंडियों का दौरा किया गया तो कैप्टन सरकार के सब दावे खोखले साबित हुए।
बेसक्क करोनावायरस के चलते मंडियों में सुरक्षा को लेकर सरकार की तरफ से करोनावायरस के बचाओ के लिए बड़े बड़े दावे किए जा रहे हैं परन्तु आज जब हमारी टीम की तरफ से फ़िरोज़पुर के देहाती हलके की मंडियों का दौरा किया गया तो पंजाब सरकार की तरफ से लोगो की सुरक्षा को लेकर जो वायदे किये गए थे सब खोखले साबित हुए जानकारी देते मंडी में मौजूद किसानों और लेबर वालों ने बताया कि पिछली 15 अप्रैल से फ़सल की खरीद शुरू हुई है परन्तु अभी तक सरकार और ज़िला प्रसासन की तरफ से उन को करोनावायरस के बचाव के लिए न तो मास्क दिए गए हैं और न ही सैनेटायजर इस बात की पुष्टि करने के लिए जब हमारी टीम की तरफ से मंडियों का दौरा किया गया तो सामने आया कि जो सरकार ने दावे किये थे सब खानापूरती साबित हो रहे हैं मंडियो में टैंकिया तो रखी गई हैं परन्तु उन पर सैनेटायजर नहीं मौजूद था मंडी में लेबर तो काम कर रही है परन्तु किसी को भी करोनावायरस से बचने के लिए मास्क मुहैया नहीं कराए गए। बातचीत दौरान किसानों और लेबर ने बताया कि उन को मंडी में काफ़ी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है उन्होंने कहा बेसक्क मंडी बोर्ड की तरफ से अलग अलग खाने बना कर लिखा गया है कि यहाँ किसान बैठेगा,यहाँ पंखा लगेगा, यहाँ फ़सल रखी जायेगी परन्तु उन पर अमल बिल्कुल नहीं हो रहा बिना सैनेटायजर बिना मास्क के लेबर इकठ्ठा होकर काम कर रही है। जिस की तरफ न तो सरकार ध्यान दे रही है और न ही मंडी बोर्ड उन्होंने कहा इस लापरवाही के कारण सरेआम करोनावायरस जैसी भयानक बीमारी को न्योता दिया जा रहा है जिस की तरफ सरकार और ज़िला प्रसासन को ख़ास ध्यान देने की ज़रूरत है।
संवाददाता जगरूप सिंह मान की खास रिपोर्ट