एंकर) केंद्र की मोदी सरकार सरकार की तरफ से किसान विरोधी आर्डीनैंस लागू करने को लेकर पंजाब भर में किसान सड़को पर उतरे हुए हैं। जगह जगह धरने लगाकर रोड जांम किये जा रहे हैं। इसी तरह आज फ़िरोज़पुर के दिहाती हल्का तलवंडी में भी किसान यूनियन की तरफ से 2 घंटो के लिए धरना प्रदर्शन किया गया केंद्र की किसान मरु नीतियों के विरुद्ध अलग -अलग किसान और आढ़ती जत्थेबंदियाँ की तरफ से ज़ीरा -फरीदकोट और फ़िरोज़पुर -लुधियाना नेशनल हाईवे 54 बाइपास चहुंमारगी पुल जाम करके ज़बरदस्त रोश मुज़ाहरा किया गया। जिस में किसान जत्थेबंदियों के नेताओं, आढ़ती ऐसोसीएशनें, ट्रक यूनियन, लेबर यूनियन के इलावा पंजाब के किसान और आढ़ती जत्थेबंदियों के नुमायंदों ने भाग लिया।रोश प्रदर्शन कर रहे किसानों और आढतियों ने मोदी सरकार ख़िलाफ़ जमकर भड़ास निकाली उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार कोरोना की आड़ में समूचे भारत के किसानों को उजाड़ने का काम कर रही है। जो तीन आर्डीनैंस बिल पास किये गए हैं उनके साथ किसानों का बहुत बड़ा आर्थिक नुक्सान होगा, क्योंकि किसान पहले ही कर्ज़े की मार नीचे दबा पड़ा है। इन आरडीनैंसो के साथ भारत का समूचा किसान और हर वर्ग का कचुंमर निकल जायेगा उन्होंने केंद्र सरकार को चेतावनी देते कहा कि अगर सरकार ने इस की तरफ ध्यान न दिया तो पंजाब के किसान दिल्ली की और रुग करेंगे पंजाब में पूरी तरह चक्का जांम किया जायेगा अगर इस दौरान कोई अन सुखदाई घटना घटेगी तो उसकी जिमेदार केंद्र सरकार होगी इस लिए अगर सरकार ऐसा नहीं चाहती तो किसानों की माँगो को पूरा किया जाये।
जगरूप सिंह मान की रिपोर्ट ब्यूरो चीफ इंडियन न्यूज़ 20