पंजाब में किसान यूनियन का आंदोलन
आज श्री मुक्तसर साहिब में भारतीय किसान यूनियन एकता उग्राहा की तरफ से यूनियन के जिला प्रधान सरदार पूर्ण सिंह की अगुवाई में डिप्टी कमिश्नर श्री मुक्तसर साहिब के समक्ष रोष प्रदर्शन और धरना दिया इस मौके किसान यूनियन की तरफ से पंजाब और केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई इस मौके किसानों ने अपनी मांगों को लेकर केंद्र सरकार की जमकर नखेदी की और केंद्र सरकार की तरफ से जो तीन ऑर्डिनेंस किसानों के खिलाफ लागू किए हैं उनको वापस लेने की अपील की यहां पर अलग-अलग किसानों ने सरकारों को कोसते हुए कहा किसान तो पहले ही मरा हुआ है लेकिन अब जो ऑर्डिनरी लेकर आ रहे हैं इससे कसम पर और बोझ पड़ेगा और किसान की हालत और भी खत्म होगी आप देख रहे हैं कि आए दिन किसान खुदकुशी कर रहे हैं इससे ना तो किसान अपनी फसल का समर्थन मूल्य प्राप्त कर सकेगा और ना ही अपनी फसल का सही ढंग से मंडी करण कर सकेगा इस मौके किसान आगु ने बताया सरकार की तरफ से जो कि ऑर्डिनेंस लगाए जा रहे हैं इसका मकसद यही है कि किसान को उसकी जमीन से बाहर निकालना और उनकी जमीनों को बड़े-बड़े शर्माए तारों के हवाले करना
इस मौके जिला प्रधान पूरन सिंह दोदा ने बताया कि हमने आज जो धरना लगाया है यह केंद्र की सरकार की तरफ से 3 आरडी नेस जो लागू किए गए हैं जो हमारी किसानी के खिलाफ हैं 28 राज्य में तो केंद्र सरकार ने यह लागू कर दिए हैं जाने भी लागू करने जा रहे हैं जिससे हमारी फसलों का सही मूल्य नहीं मिलेगा जैसे कि कई राज्यों में गेहूं का समर्थन मूल्य ₹800 है और मक्खी का मूल्य भी ₹600 है अगर यह ऑर्डिनेंस लागू हो गए तो किसान तो मारा जाएगा