पंजाब के मोगा गांव में सरपंचों पंचों की पहल लगभग 600 परिवार को बांटा गया राशन.
हमारे संपादक विपिन ओकरा कि रिपोर्ट
गांव वालों ने पूरी समझदारी के साथ 1 मीटर की दूरी बना कर लिया राशन ।
कर्फ्यू के दौरान गांव के लोगों भी घर में रहकर लॉक डाउन की पालना कर रहे हैं । वहीं गांव के सरपंचों पंचों की तरफ से गरीब लोगों के लिए अपने स्तर पर राशन बांटा जा रहा है । बात करें अगर मोगा की तो मोगा के गांव में आज 600 परिवार के लोगों को राशन बांटा गया । राशन बांटते वक्त सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा ध्यान रखा गया ।
जानकारी देते हुए गांव की सरपंचनी ने बताया कि आज उनकी तरफ से गांव के गरीब परिवार राशन बांटा गया है । उन्होंने कहा कि समय-समय पर गांव के लोगों को क्रोना के प्रति जागरूक भी किया जा रहा है वही कारण आके आज लोग दूरी बनाकर राशन लेने आए हैं ।