पंचायत चुनावों मे दारू गांजे मुर्गे की पार्टियां पूरे चरम पर,महिलाएं सहमी
गुंडे व अराजक तत्व खुलेआम घूम रहे शांतिप्रिय और सामाजिक हो रहे पावंद
नारीबारी(प्रयागराज)। त्रिस्तरीय पंचायत की घोषणा होते ही सभी प्रत्याशी अपने समर्थानुसार बोटरो को लुभाकर अपने तरफ करने के जुगत मे भिड़े हुए हैं। नारीबारी क्षेत्र के विभिन्न ग्रामसभाओं मे दारू, गांजे, मुर्गे की पार्टियां पूरे चरम पर की जा रही है। क्षेत्र के कुछ गुंडे व अराजक तत्व खुलेआम मूंछों पर ताव देते हुए गांवों मे अशांति फैला रहे है। तो वही कुछ शांतिप्रिय और सामाजिक लोगों को प्रशासन चुनावों मे पावंद कर अपनी पीठ थपथपा रही है। प्रशासन की नरमी अराजक तत्वों के हौंसले बुलंद कर रही है। क्षेत्र के राजनैतिक लोगं सबसे सस्ती और बाहर की शराब को परोस कर ग्रामीणों के जिंदगी के साथ खिड़वाड़ कर रहे है। कुछ महिलाओं ने नाम ना छापने की शर्त पर बताया कि हमारे घर वालों को कुछ लोगों द्वारा लगातार होली के पूर्व से प्रतिदिन खुलेआम शराब परोसी जाती है। जिसके कारण हमारे पति काम-काज पर नही जाते। दिनभर नशे मे रहकर इधर-उधर की बातें करते रहते है। कुछ लोगों द्वारा शराब वितरित कर पूरे घर को बरबाद किया जा रहा है। उपरोक्त बातें किसी एक महिला या एक प्रत्याशी की नही है। वल्कि ज्यादातर गांवों और ज्यादातर प्रत्याशियों के यही कारनामें वेरोक-टोक खुलेआम जारी है।जिसका ना तो डर है और ना ही कार्यवाही की जा रही है। जिसके कारण क्षेत्र मे बाहर से शराब की खेपे लाकर खपाई जा रही है। कुछ महिलाओं को कुछ दिन पूर्व हुए हादशे को याद कर सहम जाती है।