मंझनपुर कौशांबी में न्याय न मिलने के कारण दर-दर भटक रही बेटी जानकारी के मुताबिक गुड़िया बानो वा नगीना बानो पुत्री स्वर्गीय गुलाम मोहम्मद उर्फ गुल्लू निवासिनी नया नगर।मंझनपुर जनपद कौशांबी की रहने वाली है जिनका विवाह नहीं हुआ है।गुड़िया बानो के पिता के मरने के बाद गुड़िया बानो के पिता की पुश्तैनी मकान व खेत।जिसकी आराजी संख्या 1106 है जिसमें पीड़िता के भाई मोहम्मद रजा, वा भतीजा फिरोज।दबंगई बस दोनों बहनों को माता पिता के जायदाद से बेदखल कर दिया ।पीड़िता गुड़िया बानो वा नगीना बानो का कहना है कि पिता के मरने के बाद।माताजी ने हम दोनों बहनों के नाम पिता के घरवा खेत में विरासत हेतु बात योजित किया था।जिसकी 23 तारीख पर गुड़िया बानो नगीना बानो माननीय न्यायालय तहसीलदार के यहां दिनांक 7/6/2023 को गई तारीख होने के बाद जब तहसीलदार साहब।न्यायालय से उठ गए तो पीड़िता को भाई मोहम्मद रजा वाह उसका पुत्र फिरोज वाह वकील सुरेंद्र मिश्रा ने न्यायालय के कमरे के अंदर।गुड़िया बानो वा नगीना बानो डराया और धमकाया गया कि तुमको एक फूटी कौड़ी भी नहीं देंगे।गाली गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी दी जा रही है।पीड़ित गुड़िया बानो वा नगीना बानो के कहने के मुताबिक कि हमारे साथ मारपीट भी किया गया है।माननीय न्यायालय तहसीलदार के कक्ष में लगे सीसीटीवी कैमरे में हमारे साथ घटित घटना सीसीटीवी में कैद है।गुड़िया बानो वा नगीना बानो का कहना है कि जब यह न्यायालय के अंदर घटना कर सकते हैं तो हम बेसहारा के साथ बाहर कुछ भी कर सकते हैं।जानकारी के मुताबिक माता पिता के मरने के बाद इन बेसहारों को सहारा कहां मिलेगा कहां जाएं किसके पास जाएं किससे न्याय की उम्मीद रखें कहां इन बेसहारों को न्याय मिलेगा कब तक न्याय मिलेगा या अपने आप पर जांच का विषय है।रिपोर्टर संजय हेला इंडियन न्यूज़ 20 कौशम्बी