
दिनांक 27-9-2021
न्याय के लिए दर-दर भटक रही महिला पहुंची सीओ चायल की शरण में
प्रयागराज भगवतपुर ब्लॉक के ग्राम चिरला मुन्जप्ता थाना पिपरी निवासी श्रीमती नोखिया पत्नी स्वर्गीय फुलवारी जिसकी आराजी संख्या 309 रकबा 0.194 हेक्टेयर जमीन है जो संक्रमणीय भूमिधर है जिसका राजस्व अभिलेखों में कई वर्षों से नाम पर चला आ रहा है प्रार्थिनी के सह खातेदार मध्यान्ह सिंह पुत्र रामदेव

द्वारा प्रार्थिनी की आराजी को बिना किसी हक व अधिकार के प्रार्थिनी की संपत्ति को हड़प लेने के की नियत से आराजी की हिस्से की भूमि के मेढ़ को तोड़कर अपनी आराजी में मिला लिया है प्रार्थिनी के विरोध करने पर अपने लाइसेंसी राइफल को लेकर प्रार्थिनी व उसके बच्चे को जान से मारने की आए दिन धमकी देता रहता है जिसकी शिकायत प्रार्थिनी द्वारा मुख्यमंत्री जनसुनवाई पोर्टल ऐप पर प्रार्थना पत्र द्वारा भी अवगत कराया गया था जिस पर चौकी इंचार्ज मखदुमपुर द्वारा बिना पीड़ित पक्ष को बुलाए अपनी मनमानी तरीके से फर्जी रिपोर्ट लगाकर निस्तारण कर दिखाया है जिससे प्रार्थिनी को अपूर्णनीय क्षति हो रही है व विपक्षी द्वारा जान माल की घटना घटने की संभावना बनी हुई है जिसकी शिकायत प्रार्थिनी ने आज सी ओ चायल से की वही सी ओ चायल द्वारा भरोसा दिलाया गया कि जांच कर कार्रवाई की जाएगी