हरिश साल्वे समेत 500 से ज्यादा वकीलों ने CJI को लिखी चिट्ठी
न्यायपालिका पर हो रही आलोचनाओं पर चिंता जाहिर करते हुए हरीश साल्वे मनन कुमार मिश्रा आदिश अग्रवाल चेतन मित्तल पिंकी आनंद हितेश जैन उज्ज्वला पवार उदय होल्ला और भारत भर के लगभग 600 वकीलों ने सीजेआई को पत्र लिखा है। इस पत्र के जरिए वकीलों ने न्यायपालिका और जजों के साथ खड़े होने की बात कही है। वहीं वकीलों ने न्यायालय पर हो रहे हमले पर चिंता जाहिर की।
नई दिल्ली। राजनेताओं से जुड़े मामलों में न्यायपालिका की चयनात्मक आलोचना करना लोकतंत्र के लिए सही नहीं है। हरीश साल्वे समेत 500 से अधिक प्रमुख वकीलों ने चिंता जाहिर की है। वकीलों ने इस बात पर चिंता जाहिर की है कि देश में एक ‘विशेष ग्रुप’ न्यायपालिका को कमजोर करने की कोशिश कर रही है। इन सभी वकीलों ने सीजेआई डीवाई चंद्रचूड़ को चिट्ठी लिखकर न्यायालय और जजों का समर्थन किया है।
