गांव के लोगों ने बताया कि आरोपी शिक्षक मामूली बातों पर बच्चों की पिटाई कर देता है. इसकी शिकायत कई बार स्कूल में की गई, लेकिन स्कूल प्रशासन ने कोई सख्त कदम नहीं उठाया.
उत्तर प्रदेश के गौतम बुद्ध नगर जिले में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. बीते सात अक्टूबर को बादलपुर थाना क्षेत्र के एक गांव में स्थित पब्लिक स्कूल में पढ़ने वाले पांचवीं कक्षा के छात्र की शिक्षक ने जमकर पिटाई कर दी, जिससे वह बेहोश हो गया. आनन-फानन में उसे दिल्ली के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान आज उसकी मौत हो गई. घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस जांच कर रही है. आरोपी अध्यापक फरार है. पुलिस आरोपी अध्यापक की तलाश में भी जुटी है.