नैनपुर तहसील में लोकायुक्त जबलपुर की कार्रवाई नैनपुर तहसील में पदस्थ योगेश वरकडे को 28 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया.
तहसील नैनपुर में – जबलपुर लोकायुक्त पुलिस ने नैनपुर तहसील के राजस्व निरिक्षक योगेश वरकड़े को 15 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है ।
आरोपी आर आई ग्राम जहरमउ निवासी किसान सुभाष जंघेला से जमीन डायवर्सन के एवज में 28 हजार रुपयों की मांग कर रहा था । परेशान किसान ने रिश्वत मांगने

की शिकायत लोकायुक्त पुलिस जबलपुर से की जिसे आज 17 सितंबर को लोकायुक्त जबलपुर ने रंगे हाथो गिरफ्तार किया है। किसान आज 15 हजार रुपये नगद ओर 13 हजार रुपये का चेक लेकर पहुंच ओर आर आई को दिया जिसे लोकायुक्त ने धर दबोचा है।
लोकायुक्त ने इस मामले में आर आई के सहयोगियों राजा उर्फ समीर श्रीवात्री को भी सह आरोपी बनाया है ।
पिछले 10 दिनों में राजस्व विभाग के कर्मचारी के ऊपर यह लोकायुक्त की दूसरी कार्यवाही है 9 सितंबर को पटवारी केशव ठाकुर को भी ₹5000 की रिश्वत लेते जबलपुर लोकायुक्त की टीम ने गिरफ्तार किया था
नैनपुर से सत्येन्द्र तिवारी की रिपोट