कृषि मंत्री सुधाकर सिंह ने कहा है कि कृषि विभाग में कई चोर लोग हैं और हम चोरों के सरदार हैं. उन्होंने कहा कि उनके ऊपर भी और कई सरदार मौजूद हैं.
बिहार की नीतीश सरकार पर विपक्ष के अलावा अब उन्ही की सरकार के मंत्री भी भष्ट्राचार के मामले को लेकर सवालिया निशान खड़े कर रहे हैं. दरअसल बिहार के कृषि मंत्री सुधाकर सिंह ने कहा है कि कृषि विभाग में कई चोर लोग हैं और हम चोरों के सरदार हैं. उन्होंने यह भी कहा कि उनके ऊपर भी और कई सरदार मौजूद हैं. सरकार वही पुरानी है और इसके चाल चलन भी पुराने हैं. कृषि मंत्री इतने पर ही नहीं रुके, उन्होंने मंच से ही कहा कि जिन किसानों को धान की अच्छी खेती करनी होती है वह बिहार राज्य बीज निगम के धान के बीज को तो लेते ही नहीं हैं.
अगर किसी कारण ले भी जाते हैं तो उसे अपने खेतों में नहीं डालते हैं. बीज निगम वाले किसानों को राहत देने की जगह सौ से डेढ़ सौ करोड़ रुपये की चोरी कर लेते हैं. बता दें कि सुधाकर सिंह रविवार को कैमूर के चांद में मंत्री बनने पर अपने सम्मान समारोह में किसानों को संबोधित कर रहे थे. इस दौरान उन्होंने कृषि विभाग के अधिकारियों और सरकार को भी आड़े हाथों लिया.
जनता को करना होगा सरकार को आगाह
सुधाकर ने कहा कि मैं सरकार से धान खरीदने के लिए कई एजेंसियों को शामिल करने के लिए कह रहा हूं, लेकिन कोई प्रतिक्रिया नहीं हुई है. मैं नौकरशाहों की नहीं बल्कि बड़े राजनेताओं की बात कर रहा हूं. कृषि मंत्री सुधाकर सिंह ने कहा कि ये वही पुरानी सरकार है. इसके चाल चलन पुराने हैं. हम लोग तो कहीं कहीं हैं लेकिन जनता को लगातार सरकार को आगाह करना होगा.