कोर्ट में पेशी के लिए आए एक गैंगेस्टर संदीप सेट्टी पर धुआंधार फायरिंग की. इसी फायरिंग में गैंगेस्टर को कई गोलियां लगी है. उधर, फायरिंग के बाद सभी बदमाश एक ही गाड़ी में सवार होकर फरार हो गए. जाते जाते बदमाश गैंगेस्टर संदीप को भी जख्मी हालत में उठा ले गए हैं.
राजस्थान के नागौर में कोर्ट के बाहर दो स्कार्पियो में सवार होकर आए बदमाशों ने कोर्ट में पेशी के लिए आए एक गैंगेस्टर संदीप सेट्टी पर धुआंधार फायरिंग की. इसी फायरिंग में गैंगेस्टर को कई गोलियां लगी है. उधर, फायरिंग के बाद सभी बदमाश एक ही गाड़ी में सवार होकर फरार हो गए. जाते जाते बदमाश गैंगेस्टर संदीप को भी जख्मी हालत में उठा ले गए हैं. इस वारदात की वजह गैंगवार बताई जा रही है. पुलिस को आशंका है कि फायरिंग करने वाले सभी बदमाश हरियाणा से आए हो सकते हैं. फिलहाल पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।