नशे की आड़ में शहर में बढ़ रही है चोरी की घटनाएं पुलिस के लिए नशे से ग्रस्त चोर बने सिर दर्द ।
जींद(सुमित गर्ग)-एडीजीपी हिसार रेंज श्री श्रीकांत जाधव के मार्गदर्शन में और एसपी श्री सुमित कुमार के कुशल नेतृत्व में जींद पुलिस नशा तशकरो पर करवाई करने और लगान कसने में 100 फीसदी कामयाब नजर आ रही है ।शहर मे नशे के आदि लोगो द्वारा चोरी की वारदातें निरन्तर बढ रही है ।
90 फीसदी मामले में चोरी की मुख्य वजह , नशे की तलब मिल रही है चोरी में संलिप्त ये व्यक्ति स्मैक अफीम गांजा , इंजेक्शन जैसे नशे करते है । ऐसे में पुलिस उनके खिलाफ सख्ती बरतने में बेबस नजर आ रही है क्योंकि ऐसे में पुलिस को सख्ती से करवाई करने में आरोपी की जान का खतरा बना रहता है ।क्योंकि नशे की लतब ने की वजह से चोर बुरी हालत में मिलता है । और इसी वजह से चोरो में पुलिस का ख़ौफ़ नजर नही आता और चोरी की घटनाये निरंतर होती रहती है ।ऐसे में जिला पुलिस के लिए नशे से ग्रस्त व्यक्ति मुख्य रूप से सिर का दर्द बने हुए है ।
सुमित गर्ग(जींद-हरियाणा )
#DPROjind #Jindpolice #haryanapolice #antinarcoticos #drugcrime #jind #jindcityheartofharyana❤#haryana #spjind #shrikantjadhav