*नई गाइडलाइंस के साथ कोरोना वायरस युग की ट्रेन यात्रा।*
1. ट्रेन में कंबल,तकिए, चादर और तौलिए नहीं मिलेगे। यात्रियों को अपना इंतजाम करके जाना होगा।
2. कोच के अंदर लगे पर्दे हटा दिए गए है।
3. अपना भोजन और पानी ले कर जाए। ट्रेन में केवल सूखे खाद्य पदार्थ और पानी बॉटल पेमेंट पर मिलेगे।
4. अब एयर पोर्ट की भांति 90 मिनट पूर्व रेलवे स्टेशन पहुंचना होगा।
5. टिकट निरस्त करने पर 50% की ही वापसी होगी। और अधिकतम 7 दिन आगे की बुकिंग होगी।