लॉकडाउन में नंदकुमार पाटील अपने तरीके से सीधे जनता से संपर्क बनाए हैं।
*मुंबई* विरार वसई भोइडापाड़ा राजावली कलीचा पाड़ा मैं आए शिव सेना के नंदकुमार पाटील उप विभाग प्रमुख विश्वास किणी विभाग प्रमुख भोयदापाडा अजीत वैती बोईसर विधान सभा संघटक के ऑफिसर लोगों ने कैलीचे पाड़ा मे घूमे और वहां की जगहों को देखा ना तो रोड सही था ना तो रास्ता उन्होंने जब रास्ता का यह हालत देखा तो उनको बहुत तकलीफ जाहिर हुई तो उन्होंने 8 गाड़ी मिट्टी गिरवा करके और जेसीबी से रोड सही किया इसी तरीके लॉकडाउन के टाइम पर कई घरों में जा जाकर के राशन बाटे और पैसों से भी मदद की कई जगहों पर नंद कुमार पाटिल गरीबों की मदद करते हुए नजर आए भूखे और गरीब लोगों की मदद की जाएगी। इस मुहिम से नंदकुमार पाटील चाहते हैं कि और भी लोग जुड़ें ताकि ज्यादा से ज्यादा क्राउडफंडिंग हो सके और भोइडापाड़ा में एक भी व्यक्ति भूख की वजह से परेशान ना हो भूख की वजह से उसकी मौत ना हो लॉकडाउन में नंदकुमार पाटील अपने तरीके से सीधे जनता से संपर्क बनाए हैं। इस समय सभी का फोकस गरीब और जरूरतमंद लोगों के बीच आटा, राशन पहुंचाने पर है। कार्य है। कोरोना की जंग के मोर्चे पर अपने-अपने तरीके से काम करते दिखे। कोरोना महामारी से इस वक्त हर कोई परेशान है। इस महामारी के चलते लोगों ने बहुत कुछ खोया है और बहुत कुछ सीखा भी है। ऐसे में तमाम लोग जो आज भी पैसों की तंगी के चलते हैं, भूखे सो रहे हैं। ऐसे लोगों की मदद कर रहे हैं.
*इंडियन न्यूज़ 20 ब्यूरो चीफ सैयद इफ्तेखार हुसैन पालघर मुंबई*