आज औराद (बी) तालुका के धुपतंमगाव में कांग्रेस के उमीदवार डॉ। भीमसेन शिंदे को बड़े धूम धाम और उस्ताह से बैल गाड़ी में बिठाकर जुलूस निकाला गया गांव के गली गली में कांग्रेस के नारे और शिंदे के नारे गूंजते हुऐ नज़र आया, इसी समय कांग्रेस के उमीदवार.
डॉ। भीमसेन शिंदे घर घर जाके वोट डालने के लिए अपील किये, इसी समय एकता फाउंडेशन के अध्यक्ष श्री रविन्द्र स्वामी और कांग्रेस के अनेक कार्यकर्ता इस जुलूस में शामिल थे।रिपोर्टर,रविकुमार शिंदे औरद (बी) कर्नाटका
#karnataka #chunav2023 #congress