धरती का छाती चीर कर जल निकालने को मजबूर है फ़क़ीरबाद की जनता।*
*सामर्थ तो बुझा लेंगे प्यास कहा जाएंगे असमर्थ लोग*
कौशाम्बी जिले के नगर पंचायत सराय अकिल में लोगो की जल समस्या बनी हुई है।जिनमे से फ़क़ीरबाद गाओ में आधा ग्राम पाइन के पानी की समस्या स्व जूझ रहा है।इस बाबत पानी टंकी ऑपरेटर गोपाल चंद स्व जानकारी ली गई तो पता चला कि पानी टंकी की कैपेसिटी लगभग 6 लाख 500 लीटर की है।जिसमे लगभग 1800 से 2000 कनेक्शन है।जो पहले स्व ही ज्यादा है।अब लगभग 2300 कनेक्शन है।जिसके कारण पानी नही पहुँच पा रहा है।यह भी जानकारी मिली कि कु छ वर्ष पूर्व फ़क़ीरबाद पावरहाउस तक पानी जाता था।परंतु इस समय फ़क़ीरबाद हनुमान मन्दिर रोड,प्रयागराज रोड और मौलवीगंज जैसे क्षेत्रों में पीने की पानी की समस्या बनी हुई है।
फाकिराबाद की जनता ने जिम्मेदारों से अलग पंप का मांग कररहे है ताकि फाकिराबाद की जल समस्या दूर हो सके।और गरीब जनता जो बोर नही करा सकते है वह भी पानी पा सके।