प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने धनतेरस के अवसर पर पीएम ग्रामीण आवास योजना (PMAY-Gramin) के तहत मध्य प्रदेश के 4.51 लाख लाभार्थियों को घर की सौगात दी.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने धनतेरस के अवसर पर पीएम ग्रामीण आवास योजना (PMAY-Gramin) के तहत मध्य प्रदेश के 4.51 लाख लाभार्थियों को घर की सौगात देते हुए उनका सपना पूरा किया. पीएम मोदी ने दीपावली की शुभकामनाएं देते हुए शनिवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए गृह प्रवेश कराया. इस दौरान उन्होंने वर्चुअल माध्यम से सतना के बीटीआई ग्राउंड में आयोजित गृह प्रवेश कार्यक्रम को संबोधित किया. कार्यक्रम की शुरूआत मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की मौजूदगी में हुई. बीटीआई ग्राउंड से सीएम चौहान ने जनसभा को संबोधित किया.