चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी में एक लड़की द्वारा छात्राओं के आपत्तिजनक वीडियो बनाने की बात सामने आने के बाद रविवार दिन भर कार्रवाई और हंगामे का दौर चला। शाम तक शांति कायम होने के बाद देर रात विद्यार्थी फिर भड़क गए और यूनिवर्सिटी कैंपस में प्रदर्शन करने लगे। चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी में एक छात्रा द्वारा गर्ल्स हास्टल में छात्राओं के आपत्तिजनक वीडियो बनाने का खुलासे हाेने के बाद रविवार काे दिनभर हंगामा और कार्रवाइयां का दौर चला। पहले आरोपित छात्रा को गिरफ्तार किए जाने और बाद में शिमला से उसके ब्वाय फ्रेंड की गिरफ्तारी के बाद कैंपस में शांति लौटी तो यूनिवर्सिटी प्रबंधन व पुलिस ने राहत की सांस ली। लेकिन देर रात एक बार फिर विद्यार्थी भड़क गए और कैंपस में प्रदर्शन शुरू कर दिया। इससे यूनिवर्सिटी प्रबंधन और पुलिस में हड़कंप मच गया।