दूध के सभी ग्राहकों के लिए एक बहुत बड़ी खबर सामने आई है। अमूल कंपनी ने सभी राज्यों में दूध के बढ़े रेट से अपने ग्राहकों को बड़ा झटका दिया है। अमूल का दूध खरीदने वाले ग्राहकों को अब प्रति लीटर दूध के लिए अधिक कीमत चुकानी होगी। हर कंपनी ने फुल क्रीम दूध और भैंस के दूध के दाम में 2 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी की है।तो दोस्तों आज हम बात करने जा रहे हैं कि सभी कंपनियों ने अपने दूध के रेट 2 रुपए प्रति लीटर बढ़ा दिए हैं। जिसकी वजह से हमारे देश के सभी दूध लेने वाले ग्राहकों को झटका लगा है।

आपको बता दें कि सभी कंपनियों का कहना है कि दूध देने वाले सभी पशुओं का राशन बढ़ने और पिछले साल के सभी राज्यों में दूध में फैट ज्यादा होने की वजह से दूध की कीमतों में बढ़ोतरी की गई है.और आपको बता दें कि कंपनी ने इससे पहले मार्च 2022 में दूध की कीमतों में बढ़ोतरी की थी। तब भी कंपनी ने अपने दूध के दाम में 2 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी की थी। अमूल ने कहा था कि ऊर्जा, पैकेजिंग, परिवहन, पशु आहार की बढ़ती लागत के कारण दूध की कीमतों में वृद्धि की गई है। अमूल ने किसानों के दूध की खरीद की कीमतों में 35-40 रुपये प्रति किलोग्राम वसा की वृद्धि की है, जो पिछले साल की तुलना में पांच प्रतिशत अधिक है।