कौशाम्बी । कृषि विज्ञान केंद्र कौशांबी के माध्यम से बृहस्पतिवार को निकरा योजना अंतर्गत चयनित ग्राम गिरसा में पशु चिकित्सा शिविर लगाया गया। इस दौरान कृषि विज्ञान केंद्र के पशुपालक वैज्ञानिक डॉ आशीष श्रीवास्तव व भरवारी के पशु चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर राहुल राज ने प्रतिभाग किया।कार्यक्रम का उद्देश्य निकरा परियोजना अंतर्गत चयनित ग्राम गिरसा में पोषण संबंधित पशु चारा एवं पोषक तत्वों की समस्याओ व छोटे पशुओं में कृमि नाशक दावाओ का वितरण कार्यक्रम किया गया। कुल 23 किसानों ने भागीदारी किया। वहीं छोटे, बड़े पशुओं मिलाकर 47 पशुओं का उपचार सामग्री का वितरण हुआ। इस कार्यक्रम के तहत कृषि विज्ञान केंद्र ने मौसम अनुरूप चयनित ग्राम गिरीसा को रेन पैड अंतर्गत विशिष्ट तरह का मिनरल्स मिक्सर पशुओं के लिए वितरित किया गया। इस पोषक पोषक तत्व विनस मिक्सर का महत्व जो पशु बच्चा दे चुके हैं उनमें दुग्ध उत्पादन को बढ़ाना एवं उनके शरीर में पोषक तत्वों की कमी को दूर करना, इसमें कुल 10 किसानों को पोषक तत्व पाउडर के साथ साथ कृमि नाशक दवाओं का वितरण कार्यक्रम में लाभांवित किया गया।
