आज दिनांक 8 जनवरी दिन शुक्रवार को
दिव्यांग संघर्ष समिति जबलपुर मध्य प्रदेश की
मासिक बैठक की गई
प्रधान कार्यालय में बैठक का आयोजन किया गया बैठक की अध्यक्षता संयोजक नवीन पटेल के नेतृत्व में की गई बैठक के मुख्य बिंदु पूर्व में प्रशासन को की गई मांगे बैटरी चलित गाड़ी को बदलकर एक्टिवा गाड़ी प्रदान की जाए जो पूर्व संभागायुक्त आदेश करके गए इसको लेकर आगामी दिनों में जिला कलेक्टर को पुनः ज्ञापन सौंपकर मांग की जाएगी दिव्यांगों को रोजगार के लिए सरकारी दफ्तरों में एवं धार्मिक स्थलों पर दुकान देने की परमिशन दी जाए और भोपाल मध्यप्रदेश शासन को फरवरी माह में घेरने की तैयारी दिव्यांगों की 10 सूत्रीय मांगे रोजगार नौकरी दिव्यांग पेंशन ₹6000 की जाए जिसको अति शीघ्र आंदोलन का रूप दिया जाएगा और जबलपुर से मध्य प्रदेश तक सभी संगठनों के साथ चर्चाएं की जाएंगी अति शीघ्र चर्चाओं का क्रम चालू होगा समस्त संगठन अपना मत दें ताकि मध्य प्रदेश शासन के द्वारा पूर्व में की गई मांगों को जल्द पूरा कराया जाए और समस्त संगठन के पदाधिकारी एकत्रित होकर भोपाल में तीव्र आंदोलन की तैयारी करें और एक मंच पर आकर सभी मांगों की लड़ाई लड़ें
आज बैठक संपन्न की गई
बैठक में
उपस्थित= प्रदेश अध्यक्ष देवेंद्र सोनी संयोजक नवीन पटेल महामंत्री विजय साहू प्रचार मंत्री संजय चक्रवर्ती अमित साहू शेष आनंद अग्रवाल संतोष सोनी राजेश तिवारी गोपाल कृष्ण नितिन अग्रवाल उपाध्यक्ष निकष बैध अभय विश्वकर्मा सविता रैकवार लक्ष्मी मरावी सुरेश चढ़ार पुरुषोत्तम चढ़ार
भारी संख्या में दिव्यांग जन उपस्थित थे सभी के मत के माध्यम से पूर्व कार्यक्रमों में जो पदाधिकारी अपनी गैर हाजरी और मीटिंग में ना रहे हैं उनके ऊपर कार्यवाही करने का भी मीटिंग में प्रस्ताव रखा गया.