Delhi NCR Weather Forecast : दिल्ली एनसीआर में वीकेंड पर मौसम सुहाना रहेगा और फिर भीषण गर्मी सताएगी। राजधानी के अलग-अलग हिस्सों में आज हल्की बारिश होने के आसार हैं, जिससे कल गर्मी से मामूली राहत मिल सकती है। अगले हफ्ते फिर आसमान से आग बरसेगी, जिससे लोगों का हाल बेहाल रहेगा। यहां जानें देश के अन्य राज्यों का मौसम कैसा रहेगा?

दिल्ली एनसीआर का मौसम
भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने राजधानी में आज और कल बूंदाबांदी होने की संभावना जताई है, जबकि सोमवार और मंगलवार को हीटवेव से लेकर गंभीर हीटवेव की स्थित रहने के आसार हैं। वीकेंड के बाद फिर भीषण गर्मी पड़ेगी, जिससे तापमान में उछाल आएगा। दिल्ली के आयानगर में शुक्रवार को 43.6 डिग्री सेल्सियस पारा दर्ज किया गया, जोकि सामान्य से 1.5 डिग्री अधिक है।
यूपी समेत इन राज्यों में पड़ेगी भीषण गर्मी
उत्तर प्रदेश के अलग-अलग स्थानों पर 8-11 जून के बीच हीटवेव से लेकर गंभीर हीटवेव स्थिति बनी रहेगी। जम्मू संभाग, हिमाचल प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, गांगेय पश्चिम बंगाल, बिहार, झारखंड और ओडिशा में भीषण लू चलेगी और सूरज की तपिश तेज रहेगी।