दिल्ली हिंसा के पीछे जरूर सरकार के काले भेड़िये है, इसकी जाँच होनी चाहिए
सरकार गरीबी को नहीं, गरीबों को हटाना चाहती है
मुंबई : गणतंत्र दिवस पर दिल्ली में हुए हिंसा के बारे में बोलते हुए समाजवादी पार्टी मुंबई / महाराष्ट्र प्रदेश अध्यक्ष अबू आसिम आज़मी ने केंद्र सरकार पर तंज कसते हुए कहा के दिल्ली हिंसा के पीछे जरूर सरकार के भेड़िये है, इसकी जाँच होनी चाहिए यह मांग की । आगे बोलते हुए उन्होंने कहा कि किसानों के आंदोलन को खालिस्तानी कहा जा रहा है तो कभी पाकिस्तान चायना से फंड मिल रहा है ऐसा कहकर सरकारआंदोलन को बदनाम कर रही है । जो किसान नहीं है उन्हें टेलीव्हिजन पर बिठाकर सरकार का कानून किस तरह सही है उसे बताने की कोशिश कर रहे है । आंदोलन करनेवाले यह वह किसान है जो खेत में अनाज पैदा करके देश में बाटते है और यह वहीं किसान के बेटे है जो सरहदों पर खड़े रहकर देश की रक्षा करते है । पर सरकार इनकी बात सुनने के लिए तैयार नहीं, सरकार गरीबी को नहीं गरीबों को हटाना चाहती है । यह कहकर अबू आज़मी ने दिल्ली में हुए हिंसा की जाँच करने की माँग की ।
रिपोर्टर सैय्यद अलताफ हूसैन