चंडीगढ़: जालंधर में रविवार देर रात एक घर में आग लगने से मरने वालों की संख्या अब 6 हो गई है। भयानक हादसे में बुरी तरह से झुलसे परिवार के मुखिया इंद्रपाल घई ने सोमवार सुबह लुधियाना के डीएमसी हॉस्पिटल में दम तोड़ दिया। बताया जा रहा है कि मौत की वजह देर रात फ्रिज पर हुआ धमाका था, जो सात महीने पहले ही खरीदा था। इस आगजनी में परिवार के तीन मासूमों की भी मौत हो गई है।
पंजाब के जालंधर में दर्दनाक हादसा हुआ है। देर रात घर पर रखे फ्रिज में हुए जोरदार धमाके की वजह से एक ही परिवार के 6 लोगों की मौत हो गई। इस आगजनी की घटना में एक ही परिवार के 3 बच्चों समेत 6 लोगों की झुलसने से मौत हो गई