उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना ने दिल्ली में जेल से सरकार चलेगी या नहीं इसे लेकर अपने इरादे स्पष्ट कर दिए हैं। जेल नियमावली के अनुसार सीएम न वहां कोई बैठक कर सकते हैं और न ही फाइलों या पत्रों का आदान-प्रदान कर सकते हैं। इससे पद और गोपनीयता भी भंग होती है। आइए जानते हैं इसे लेकर जानकारों की राय क्या है?
President Rule In Delhi : दिल्ली में राष्ट्रपति शासन लगेगा या नहीं, इस पर अभी कुछ कह पाना मुश्किल है, लेकिन इतना तय है कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल जेल से सरकार नहीं चला सकेंगे।
राजनिवास के स्तर पर केजरीवाल और दिल्ली सरकार की हर गतिविधि पर पैनी निगाह रखी जा रही है। यह भी देखा जा रहा है कि सप्ताह भर से किस हद तक प्रशासनिक कामकाज प्रभावित हो रहे हैं।
