सांप्रदायिक दंगे के दौरान कई लोग मारे गए और घायल हुए थे. 25 फरवरी 2020 को चांद बाग पुलिया के पास दंगाई भीड़ ने एक इंटेलिजेंस ब्यूरो के अधिकारी अंकित शर्मा की बेरहमी से हत्या कर दी थी.
नई दिल्ली: दिल्ली दंगे के दौरान मारे गए हेड कांस्टेबल की हत्या के मामले में फरार एक महिला आरोपी को दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार किया है. इस महिला आरोपी पर दिल्ली पुलिस ने 50 हजार रुपये के इनाम की भी घोषणा कर रखी थी. आरोपी की उम्र 27 साल के करीब है. नोएडा सेक्टर-63 से उसकी गिरफ्तारी की गई है. आरोपी फरारी के दौरान कई बार अपना ठिकाना बदल रही थी.
हेड कांस्टेबल रतन लाल की हत्या के बाद महिला ने अपना नंबर भी बदल लिया था. लेकिन उसके सीडीआर के जरिए उसके एक रिश्तेदार का नंबर मिला. जिससे वो कई बार बात कर चुकी थी. उसी नम्बर पर पुलिस नजर बनाई हुई थी, लेकिन ढाई साल के लंबे इंतजार के बाद आरोपी महिला दिल्ली पुलिस के हत्थे चढ़ ही गई.