*ललकार कर ब्यापारी पुत्र पर किया प्राणघातक हमला*
*सराय अकिल कस्बे में दिन दहाड़े हमलावरों ने दिया घटना को अंजाम*
*सराय अकिल कौशाम्बी* ।सराय अकिल थाना क्षेत्र के स्थानीय कस्बे में दुकान के बाहर बैठे ब्यापारी पुत्र पर दबंगो ने प्राणघातक हमला कर दिया है जिससे उसे गंभीर चोट आई है मरणासन्न समझ कर हमलावर फरार हो गए है गंभीर हालत में ब्यापारी पुत्र को इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहाँ हालत गम्भीर होने पर चिकित्सको ने इलाज के लिए ब्यापारी पुत्र को रेफर कर दिया है ।
जानकारी के मुताबिक सराय अकिल कस्बे के ब्यापारी अशोक अग्रहरि का पुत्र राहुल अग्रहरि रविवार को दुकान के बाहर बैठा था इसी बीच लाठी डंडे लोहे के रॉड लेकर बाइक से तीन लड़के ब्यापारी की दुकान पर पहुँचे और उनके पुत्र पर लाठी डंडे लोहे के रॉड से प्राणघातक हमला कर दिया आक्रोशित हमलावरों का विरोध नगर वासी नही कर सके इस हमले में ब्यापारी पुत्र के मरणासन्न होने पर हमला वर फरार हो गए ।
गम्भीर घायल ब्यापारी पुत्र का इलाज अस्पताल में चल रहा है मामले की तहरीर पुलिस को दी गयी है ब्यापारी पुत्र पर हमला करने वाले हमलावरों ने तीन दिन पहले हमला करने की बात कही थी खबर लिखे जाने तक हमलावर गिरफ्तार नही हो सके है।।