सीएम योगी ने कहा, ”कांग्रेस पर कभी भरोसा न करें। कांग्रेस कभी राम मंदिर का निर्माण नहीं करवा सकती थी। सरदार पटेल ने सोमनाथ मंदिर को पुनर्जीवित करने के लिए काम किया था लेकिन कांग्रेस ने इसका विरोध किया था.
गुजरात के कच्छ जिले के रापड़ में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के उम्मीदवार के पक्ष में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए आदित्यनाथ ने कांग्रेस पर जमकर हमला बोला। सीएम योगी ने कहा, ”कांग्रेस अयोध्या में कभी राम मंदिर नहीं बनवा सकती थी।” आदित्यनाथ ने कहा, “दंगे, कर्फ्यू, गुंडागर्दी और भ्रष्टाचार कांग्रेस की पहचान है। कांग्रेस जहां भी जाती है, इन चीजों को अपनी विरासत के तौर पर ले जाती है। ये उसके जीन में शामिल हैं