दिनांक 23.09.2024 को थाना संदीपनघाट को सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम मुजाहिदपुर में 01 व्यक्ति का शव पड़ा हुआ है । सूचना पर उच्चाधिकारी गण एवं फील्ड यूनिट की टीम द्वारा घटनास्थाल का निरीक्षण किया गया था । थाना संदीपनघाट पुलिस द्वारा शव को पोस्टमॉर्टम हेतु मोर्चरी भेजा गया था । प्रकरण में मृतक की पत्नी की तहरीर के आधार पर थाना संदीपनघाट पर मु0अ0सं0 261/24 धारा 103(1)/238 बीएनएस पंजीकृत किया गया है । पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में मृत्यु का कारण electricity shock आया है। घटना से सम्बन्धित आरोपी सोहरा पासी उर्फ श्रीचन्द्र पुत्र स्व0 दुलारे पासी नि0 मुजाहिदपुर थाना संदीपनघाट जनपद कौशाम्बी को गिरफ्तार कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
पूछताछ के दौरान अभियुक्त द्वारा बताया गया कि दिनांक 22.09.2024 की रात्रि 8:00 बजे के लगभग मृतक सेगई उर्फ विनोद पटेल मेरे घर शराब के नशे में आया था, फिर हम लोग बाजार से मुर्गा व हीटर लेकर आए थे । हीटर चलाने के लिए उसने कहा मैं तार लगा देता हूं, जैसे ही वह हीटर के तार लगाने लगा उसको करंट लग गया तथा वह सिर के बल पीछे वहीं जमीन पर गिर पड़ा । मैं डर गया था इस कारण मैने उसे उठाकर छत पर रख दिया ताकि कोई देख न ले तथा फर्श को धुल दिया । रात्रि को ही मैने अपने भतीजे गुरगुच उर्फ अशोक कुमार की मदद से छत के पीछे साड़ी के सहारे उसके शव को नीचे उतारकर धान के खेत में जाकर रख आये थे ताकि हमारे ऊपर कोई संदेह न करें ।