ऐलहा जनपद चित्रकूट में SPC (स्टूडेंट्स पुलिस कैडेट ) के छात्रों को उ0प्र0 पुलिस से परिचय कराया गया व पुलिस संरचना व कार्यप्रणाली के सम्बन्ध में पढ़ाया गया
आज दिनांक 11.03.2024 को पुलिस अधीक्षक चित्रकूट अरुण कुमार सिंह के कुशल निर्देशन में नोडल अधिकारी SPC क्षेत्राधिकारी राजापुर श्रीमती निष्ठा उपाध्याय के पर्यवेक्षण में थाना मानिकपुर के एसपीसी पुलिस अधिकारी निरीक्षक अपराध श्री प्रभुनाथ यादव तथा एण्टी रोमियों टीम की महिला आरक्षियों द्वारा राजकीय कम्पोजिट विद्यालय ऐलहा जनपद चित्रकूट में स्टूडेंट्स पुलिस कैडेट्स के छात्रों को उ0प्र0 पुलिस से परिचय कराया गया व पुलिस संरचना व कार्यप्रणाली के सम्बन्ध में विस्तृत रुप से पढ़ाया गया ।
इस दौरान में स्टूडेंट्स पुलिस कैडेट की छात्राओं को उनके सुरक्षार्थ व सहायता हेतु महिला व बाल अपराध के बारे में प्रशिक्षित /जागरूक किया गया। शासन द्वारा चलाये जा रहे विभिन्न हेल्पलाइन नम्बरों जैसेः- 1090-वीमेन पॅावर लाइन, 181-महिला हेल्प लाइन, 108-एम्बुलेंस सेवा, 1076-मुख्यमंत्री हेल्पलाइन, 112-पुलिस आपातकालीन सेवा, 1098-चाइल्ड लाइऩ, 102-स्वास्थ्य सेवा तथा थानो पर स्थापित महिला हेल्प डेस्क के बारे में विस्तार से जानकारी देकर उन्हे जागरूक किया गया तथा शासन के विभिन्न हेल्पलाइन नम्बरों के पम्पलेट्स वितरित किये गए ।
स्टूडेंट्स पुलिस कैडेट को बताया गया कि उनके साथ हो रहे किसी भी प्रकार के उत्पीड़न के सम्बन्ध में पुलिस से ‘‘चुप्पी तोड़ो खुलकर बोलो’’ जिससे उनके साथ हो रहे उत्पीड़न को रोका जा सके । स्टूडेंट्स पुलिस कैडेट को गुड-टच, बैड-टच के सम्बन्ध में विस्तृत रुप से जानकारी देते हुये बताया गया कि अक्सर छोटे-छोटे बच्चों को हमारे जानने वाले ही बैड-टच करते हैं और हम समझ नहीं पाते, इसके सम्बन्ध में खुलकर बतायें तथा घर पर अपने छोटे भाई/बहन को भी गुड-टच, बैड-टच के सम्बन्ध में बतायें

रिपोर्टर=अभिषेक ओबेरॉय
जिला महासचिव पत्रकार समाज कल्याण समिति
कर्वी चित्रकूट