थाना मऊ अन्तर्गत हुयी वाहन लूट की घटना का सफल अनावरण
06 अभियुक्त गिरफ्तार, लूटी की कार, अवैध तमंचा कारतूस, 03 मोबाइल फोन व घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल बरामद
पुलिस अधीक्षक चित्रकूट श्री अरुण कुमार सिंह के निर्देशन में अपराध पर अंकुश लगाने हेतु अपराधियों के विरुद्ध की जा रही कार्यवाही के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक चित्रकूट श्री चक्रपाणि त्रिपाठी एवं क्षेत्राधिकारी मऊ श्री जयकरन सिंह के कुशल पर्यवेक्षण में एसओजी चित्रकूट एवं थाना मऊ की संयुक्त टीम द्वारा मु0अ0सं0 66/2024 धारा 392 भादवि0 के 06 लूटेरे अभियुक्तों को लूट की कार, घटना में प्रयुक्त 01 अदद तमंचा, 02 अदद कारतूस, 03 अदद मोबाइल फोन तथा घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार किया गया ।
गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरणः-
- शिवम पटेल पुत्र श्रीनाथ ग्राम टिकरा थाना मऊ जनपद चित्रकूट
- अजीत पटेल पुत्र देवमूरत ग्राम टिकरा थाना मऊ जननद चित्रकूट
- सोनू साहू पुत्र गनेश साहू निवासी आमीन, गोविन्द गढ थाना ताला जिला रीवा, म0प्र0
- आफताब अंसारी पुत्र एजाज अंसारी निवासी पीथा कियारी , निरसा की चट्टी ,थाना निरसा, जिला धनबाड़ झारखण्ड
- रवि लोनिया पुत्र बृजेश लोनिया निवासी वार्ड नं0 12 नजदीक हॉस्पिटल, गोविन्द गढ, थाना गोविन्द गढ़, जिला रीवा, म0प्र0
- सत्येंद्र पाठक पुत्र महादेव पाठक निवासी अजरौली थाना धाता जनपद फतेहपुर

घटना में प्रयुक्त 01 अदद तमंचा
02 अदद कारतूस
03 अदद मोबाइल फोन
01 अदद घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल रजि0 नं0 UP96 J3150
गिरफ्तारी का स्थान व समयः-
टिकरा गांव के बाहर शिवम पटेल का डेरा थाना मऊ जनपद चित्रकूट दिनांक 05.03.2024 समय 04.30 बजे
सक्षिप्त विवरणः-
दिनाँक 28/29.02.2024 की रात्रि में रामलाल सोनी पुत्र रामदास सोनी निवासी बल्लभ नगर सतना रोड मैहर म0प्र0 के साथ गढ़वा गांव जाने वाले जंगल के रास्ते में अज्ञात लुटेरों ने तमंचा लगाकर उनके हांथ पांव बांधकर उनकी नई कार किया कैरेंस रजि0 नं0 MP19 ZF8730 को लूट ली थी, जिसके सम्बन्ध में थाना मऊ में मु0अ0सं0 66/2024 धारा 392 भादवि0 के पंजीकृत किया गया था । पुलिस अधीक्षक चित्रकूट द्वारा घटना का संज्ञान लेकर एसओजी प्रभारी एवं प्रभारी निरीक्षक मऊ को निर्देशित किया गया था । एसओजी एवं थाना मऊ की संयुक्त टीम द्वारा अथक प्रयास करते हुये आज दिनाँक 05.03.2024 को समय सुबह 04.30 बजे टिकरा गांव के बाहर शिवम पटेल के डेरा से घटना में सम्मिलित 06 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया । अभियुक्तों के कब्जे से लूट की कार किया कैरेंस रजि0 नं0 MP19 ZF8730, घटना में प्रयुक्त 01 अदद तमंचा व 02 अदद कारतूस 315 बोर, 03 अदद मोबाइल फोन व घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल रजि0 नं0 UP96 J3150 बरामद की गयी । अभियुक्तों की गिरफ्तारी एवं लूट की कार बरामदगी के आधार पर मुकदमा उपरोक्त में धारा 392 भादवि0 का लोप करते हुये धारा 395,412 भादवि की बढ़ोत्तरी की गयी ।
गिरफ्तार अभियुक्तों ने पूंछताछ में बताया कि हम लोग पहले पूना में एक फैक्ट्री में मजदूरी करते थे वहीं हमारा आपस में परिचय हुआ, पैसा कम मिलता था इसी वजह से लूट की घटना करने का प्लान बनाया गया । फरवरी के अन्तिम सप्ताह में पूना से चलकर मानिकपुर होते हुये चित्रकूट आये थे, यहीं पर चित्रकूट मऊ के शिवम व अजीत पटेल मिले थे, जो पहले पूना में काम करते थे, जिनसे फोन पर वार्ता कर घटना की प्लानिंग बनी थी । दिनाँक 28.02.22024 को महैर जाकर एक गाड़ी बुक कराये एवं उससे अपने एक साथी की बीमार बताकर अस्पताल ले चलने के बहाने कुछ दूर ले चलने के बाद यह बताकर की बरगढ़ चित्रकूट में एक अच्छा वैद्य रहता है, वहां चलने की बात कहकर कार मालिक को रात 10 बजे बरगढ़ चौराहे पर ले आये वहीं पर हम लोगों का साथी सत्येन्द्र तिवारी फोन करके टिकरा गांव थाना मऊ के शिवम व अजीत पटेल को बुलाया जो मोटरसाइकिल से आये और उन्ही के बताने के अनुसार परानु बाबा के पास जंगल में ले जाकर रात्रि में किया कार चालक/मालिक को परानु बाबा के पास जंगल में ले जाकर तमंचा लगाकर मारपीट कर गाड़ी से उतार लिया गया, जंगल में कुछ दूर ले जाकर हांथ पैर बांधकर पेड़ में बांध दिया गया व गाड़ी तथा उसके पास से मोबाइल लूट लिया गया । कार लूटने के बाद अजीत पटेल व सत्येन्द्र तिवारी कार लेकर ग्राम अजरौली थाना धाता जनपद फतेहपुर में सत्येन्द्र पाठक को दे दिये थे जो अपने ट्यूब–बेल पर कार को छिपाये हुये थे । अभियुक्तों की गिरफ्तारी के बाद अभियुक्त सत्येन्द्र पाठक के कब्जे से कार बरामद की गयी । इस घटना में अभियुक्तों व उनके सहयोगियों को लेकर 07 लोग शामिल थे ।
गिरफ्तार करने वाली एसओजी टीमः- गिरफ्तारी करने वाली थाना मऊ की टीमः-
1.एसओजी/सर्विलांस प्रभारी श्री एम.पी. त्रिपाठी 1.प्रभारी निरीक्षक मऊ श्री अजीत कुमार पाण्डेय
2.मुख्य आरक्षी जितेन्द्र कुशवाहा 2. उ0नि0 श्री विनय विक्रम सिंह
3.मुख्य आरक्षी नितेश समाधिया 3.आरक्षी प्रवीण पाण्डेय
4.आरक्षी रोहित सिंह 4.महिला आरक्षी सानू द्विवेदी
5.आरक्षी आशीष
6.आरक्षी पवन राजपूत
7.आरक्षी रोशन सिंह
8.आरक्षी ज्ञानेश मिश्रा
रिपोर्टर=अभिषेक ओबेरॉय
जिला महासचिव पत्रकार समाज कल्याण समिति
कर्वी चित्रकूट