पुलिस अधीक्षक चित्रकूट श्री अरूण कुमार सिंह के कुशल निर्देशन में अपराध की रोकथाम के लिये अपराधियों की धरपकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक श्री चक्रपाणि त्रिपाठी एवं क्षेत्राधिकारी नगर श्री हर्ष पाण्डेय के पर्यवेक्षण में थाना भरतकूप एवं एसओजी चित्रकूट की संयुक्त टीम द्वारा मु0अ0सं0 22/2024 धारा 302/120बी भादवि0 के नामजद 03 अभियुक्त व 01 नामजद अभियुक्ता को गिरफ्तार किया गया । अभियुक्तों के कब्जे से घटना में प्रयुक्त आलाकत्ल 01 अदद तमंचा 315 बोर, 01 अदद खोखा कारतूस, 01 अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर बरामद किया गया ।

आज दिनांक 27/02/24 को विवेचना से प्रकाश में आये इलियास खान की तलाश मे ग्राम टिकुरी पुरवा के लिये जा रहे थे कि जरिये मुखबिर खास सूचना मिली की आप जिस इलियास खान की तलाश में जा रहे हो वह टिकुरी मोड पर वाहन का इन्तजार कर रहा है जो कही जाने की फिराक में है अगर जल्दी किया जाये तो पकडा जा सकता है, हम लोगो द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए टिकुरी पुरवा मोड पर पहुंच सड़क किनारे खड़े इलियास खान को पकड लिया । पकडे हुए व्यक्ति से नाम पता पूंछा तो उसने अपना नाम इलियास खान पुत्र यासीन खान नि0 ग्राम टिकुरी पुरवा थाना बदौसा जिला बांदा बताया,जिससे कडाई से पूंछताछ की गयी तो उसने बताया कि मैं रामबाबू पटेल की पत्नी सविता पटेल से प्रेम करता हूँ । करीब 5-6 महीना पहले धोखे से मुझसे मेरी व सविता की साथ वाली एक फोटो फेसबुक पर पोस्ट हो गयी थी, जिसको ग्राम फाटा पुरवा के लोगो ने देख लिया था तथा रामबाबू को बता दिया था । इसी बात को लेकर 5-6 महीना पहले रामबाबू ने मेरे साथ अपने गाँव मे हाथापाई कर दी थी । जिससे मेरी गांव वालों के सामने बेइज्जती हो गयी थी और रामबाबू ने मेरे और सविता के मिलने पर पाबन्दी लगा दी थी । तभी मैने ठान लिया था कि अपने और सविता के बीच मे रोडा बने रामबाबू को किसी न किसी दिन मार डालूंगा । फिर मैने अपने दोस्त फैजल पुत्र अमन्ता निवासी टिकुरी व अपने भाई बरकत अली तथा अपने दोस्त ललित किशोर पुत्र फूलचन्द्र पटेल नि0 महुराईअंश दोबरिया जिला बांदा तथा सविता के साथ मिलकर रामबाबू पटेल को मारने की योजना बनाई । जिसमें रामबाबू को मारने के लिये ललित किशोर ने एक 315 बोर का देशी तमंचा व 2 कारतूस दिये । दिनांक 17/02/2024 को सविता अपने मायके में थी जहां से हम दोनो की फोन से बात हुई तो उसने मुझे बताया कि आज रात में मेरे पति घर पर अकेले हैं , यह बात जानने पर मैं और फैजल अपने गांव टिकुरी से चलकर ग्राम फाटा पुरवा आया जहां पर रामबाबू के घर के पीछे से चढकर मैं और फैजल छत के रास्ते से घर में अन्दर पहुचे तो देखा कि रामबाबू बरामदे मे तखत पर सो रहा था । मेरे द्वारा तमंचे से उसके कनपटी पर तमंचा रखकर फायर कर दिया । और हम लोग छत के रास्ते कूदकर भाग आये अगल दिन ही मेरा दोस्त फैजल और मैं तमंचा वापस करने ललित किशोर को देने गया तो उसने लेने से मना कर दिया । फिर मैने और फैजल ने पकडे जाने के डर से उस तमंचा को फैजल के खेत के पास झाडियों मे एक कपडे मे लपेटकर पन्नी मे रखकर फिर बोरे में लपेटकर जमीन में गाड़ दिया था । उसके बाद मेरा दोस्त फैजल बाहर चला गया । अभियुक्तगण द्वारा षडयंत्र रचकर हत्या कारित की गयी जिस मुकदमा उपरोक्त में धारा 120बी भादवि0 की बढोतरी की गयी तथा घटना में प्रयुक्त तमंचा व कारतूस की बरामदगी के आधार पर अन्तर्गत धारा 3/25/27 आर्म्स एक्ट का अभियोग पंजीकृत किया गया।
गिरफ्तार करने वाली भरतकूप टीमः-
1.थानाध्यक्ष भरतकूप श्री प्रवीण कुमार सिंह
3.आरक्षी सतीश यादव
4.महिला आरक्षी शिखा उटगेरकर
गिरफ्तार करने वाली एसओजी चित्रकूट टीमः-
1.मुख्य आरक्षी जितेन्द्र कुशवाहा
2.मुख्य आरक्षी नितेश समाधिया
3.आरक्षी रोहित सिंह
4.आरक्षी ज्ञानेश मिश्रा
5.आरक्षी आशीष यादव
रिपोर्टर=अभिषेक ओबेरॉय
जिला महासचिव पत्रकार समाज कल्याण समिति
कर्वी चित्रकूट