*कौशांबी के तिल्हापुर मोड़ क्षेत्र में पेट्रोल टंकी के सामने एक दुकान में लगी भीषण आग* तिलहापुर मोड़ पेट्रोल टंकी के सामने जितेंद्र प्रजापति की चाय पान दुकान थी जिसमे आग लग जाने के कारण दुकान में रखे सिलेन्डर में आग लगने से पूरे इलाके में दहसत का माहौल है सिलेंडर फटने की आवाज से गांव के लोगों में भगदड़ मच गई दुकानदार ने आनन – फानन में भगाते हुए अपनी जान बचाई वहाँ के आस पास के लोग बहुत डरे हुए है । मौके पे पिपरी थाना के प्रशासन भी उपस्थित रही ।