तालाब और पोखर का पानी सूखा प्यास से तड़प रहे जंगली मवेशी और पशु पक्षी
राष्ट्रीय पक्षी की मशहूर बाग में पानी की किल्लत से जीवन संघर्ष को मजबूर मोर
अधिकारियों ने जिला अधिकारी को गुमराह कर दिया कि तालाब में पानी भर गया है
अझुवा कौशांबी भीषण पड़ रही गर्मी से क्षेत्र में पानी की समस्या खड़ी हो गई है ग्रामीण एवं नगरीय क्षेत्रों में बने तालाब पोखर खंती सभी सूख गई है जिससे जंगली पशु और पशु पक्षी सभी पानी के लिए व्याकुल हो रहे हैं। जिलाधिकारी ने तालाब में पानी भरने का निर्देश दिया था और अधिकारियों ने जिला अधिकारी को गुमराह कर दिया कि तालाब में पानी भर गया है जबकि हकीकत में कुछ तालाब को छोड़कर के शेष तालाब में पानी नहीं भरा गया है
ग्राम सभा धुमाई की बड़ी बाग लगभग 25 बीघा का जंगल है इस जंगल में हजारों की संख्या में राष्ट्रीय पक्षी मोर पाए जाते हैं कहने को तो इस बाग में ग्राम पंचायत के चार तालाब है लेकिन किसी भी तालाब में पानी पीने के लिए एक बूंद भी नहीं दिखाई दे रहा है हालांकि प्रशासन ने तालाबों और पोखरों को भरने के लिए आदेश दिया है लेकिन गांव में कार्यरत सचिव लेखपाल ग्राम प्रधान तालाबों को भरने में कोई रुचि नहीं ले रहे हैं जिससे ग्रामीणों में खासी नाराजगी है और शासन प्रशासन को कोसते हुए कहते हैं कि जिम्मेदारों की निष्क्रियता से जंगलीपशु राष्ट्रीय पक्षी मोर पानी की बूंद बूंद पाने के लिए तरस रहे हैं।
धुमाई ग्राम सभा बड़ी बाग में जहां पर बहुतायत संख्या में राष्ट्रीय पक्षी मोर पाए जाते हैं सन 2007 में भीषण गर्मी से यहां दर्जनों मोरों की मौत हुई थी ग्रामीणों के आक्रोश से तत्कालीन प्रशासन हरकत में आया था और तत्कालीन डीएफओ एस गणेश भट्ट ने मोरों का जांच के लिए पोस्टमार्टम कराया था जांच के लिए सैंपल उड़े पूना भेजा था जिसमे मोरों की हीथ स्ट्रोक से मौत बताया गया था उसके बाद कैंप लगा कर तमाम हौदों में पानी भराया गया था और बाग के सभी तालाबों में पानी भरवाया गया था तथा बीमार मोरों का इलाज हुआ था।इस हीथ स्ट्रोक की मौतों पर जागे प्रशासन के नुमाइंदे 3 माह अप्रैल मई जून को वन विभाग कर्मचारी देख रेख करते थे।इसके 2 वर्ष बाद ही हौदे नष्ट हो गए और जिम्मेदारों ने आंख मूंद ली।
इस संबंध में प्रधान प्रतिनिधि महेंद्र सिंह ने बताया कि तालाबों में पानी भरवाने का कोई बजट नहीं आया, न तो हमने मांग की,वहीं वन विभाग के दरोगा गयाप्रसाद ने कहा कि प्रधान से मिलने गए थे लेकिन उनसे मुलाकात नहीं हुई है मिलकर समस्या का समाधान किया जाएगा।