वाराणसी कोर्ट में पेश हुए कांग्रेस नेता रणदीप सिंह सुरजेवाला: कोर्ट ने सुनवाई के लिए 31 अक्तूबर की तारीख दी रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कोर्ट में डिस्चार्ज प्रार्थना पत्र दाखिल किया जिसमें उन्होंने खुद ही अपना पक्ष रखा और आरोप मुक्त करने की गुहार लगाई।
शिवसेना सांसद संजय राउत की न्यायिक हिरासत 21 अक्तूबर तक बढ़ा दी गई है। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने पात्रा चॉल मामले में राउत को गिरफ्तार किया था। इससे पहले सोमवार को राउत को विशेष न्यायाधीश एमजी देशपांडे के समक्ष पेश किया गया था,
रुपया नहीं गिर रहा, डॉलर हो रहा मजबूत, वित्त मंत्री के बयान पर विपक्ष ने साधा निशाना गिरते रुपये पर अपनी बात रखी और कहा कि भारतीय रुपया फिसल रहा नहीं है, बल्कि अमेरिकी डॉलर मजबूत हो रहा है।
JNU के पूर्व छात्र नेता उमर खालिद को झटका, दिल्ली हाई कोर्ट ने जमानत याचिका खारिज की जस्टिस सिदार्थ मृदुल और जस्टिस रजनीश भटनागर की बेंच ने ये फैसला सुनाया है।
बीजेपी नेता कपिल मिश्रा ने दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा है कि सिसोदिया को सीबीआई पर दिए गए अपने बयान के लिए माफी मांगना चाहिए।
बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव के लिए आज का दिन काफी अहम साबित होने वाला है। कोर्ट ने अगर बेहद सख्ती बरती को उनकी जमानत रद्द हो सकती है और उन्हें जेल जाना पड़ सकता है।
कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए कल काउंटिंग होगी। करीब 24 साल के बाद गांधी परिवार से बाहर का नेता पार्टी का अध्यक्ष बनेगा। इससे पहले सोमवार को अध्यक्ष पद के वोटिंग हुई थी
जानें डॉग पालने के जरूरी नियम, किसी को काट ले तो मालिक पर हो सकती है ये कानूनी कार्रवाई आज नोएडा के सेक्टर 100 स्थित एक सोसायटी में डॉग के काटने से आठ माह की एक मासूम बच्ची की जान चली गई
कांग्रेस नेता अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग ने AAP के नेता मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन की तुलना स्वतंत्रता सेनानी भगत सिंह से करने को लेकर अरविंद केजरीवाल की आलोचना की।
कपाट बंद होने से पहले केदारनाथ धाम में आज बड़ा हादसा हो गया। गरुड़चट्टी के पास हेलीकॉप्टर क्रैश हादसे में पायलट समेत सात लोगों की मौत हो गई।