जमशेदपुर ,निविदा शर्त के अनुरूप पार्किंग ठेकेदार को पार्किंग स्थल पर पेयजल ,साफ-सफाई की व्यवस्था एवं इलेक्ट्रॉनिक मशीन से रसीद देना आवश्यक थाl इलेक्ट्रॉनिक मशीन से स्लिप ना देने का कारण यह है कि 10 मिनट का लाभ से आम जनता को वंचित करना है, शनिवार एवं रविवार समेत गजेटेड होलीडे के दिन भी पार्किंग ठेकेदार द्वारा वाहन पार्किंग करने वाले लोगों को निविदा शर्त के अनुरूप कोई रियायत नहीं देते हैं जबकि इन्हें शनिवार, रविवार एवं राजपत्रित अवकाश के दिन पार्किंग में रियायत देने की चर्चा निविदा शर्त में हैl ठेकेदारों पार्किंग ठेकेदार द्वारा वसूली जा रही पार्किंग शुल्क की रसीद को देखा जाए तो स्पष्ट होता है कि इसमें जीएसटी की भी छूट की जा रही है क्योंकि इस रसीद पर न तो पार्किंग वसूलने वाली एजेंसी अर्थ अर्थ पार्टी वसूलने वाले कंपनी का नाम भी नहीं है और ना ही सीरियल नंबर अंकित है जिससे यह पता नहीं लगाया जा सकता है कि किस कंपनी ने और कितनी राशि रसीद के मार्फत से वसूली गई हैl