जूठे वायदों के आधार पर बनी BJP- सरकार के अब दिन लद्द चुके है -कुमारी शैलजाजींद(हरियाणा) सुमित गर्ग दिनांक 28-04-2023 को आल इंडिया कांग्रेस कमेटी की महासचिव व पूर्व केंद्रीय मंत्री कुमारी शैलजा ने शुक्रवार को जींद में प्रेस कांफ्रेंस की प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान BJP सरकार पर जमकर निकाली भड़ास प्रदेश सरकार को बताया जुमलो की सरकार जिसमे वोटों के लिए हर प्रकार के जूठे वायदे कियेप्रेसवार्ता में बताया कि किस प्रकार बीजेपी का हरियाणा में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का नारा निरर्थक होता नजर आ रहा है । हरियाणा की बेटी किस प्रकार न्याय के लिए जूझ रही है किस प्रकार मौजूदा सरकार अपने नेताओं को बचाने में लगी हई है और कांग्रेस में महिलाओं के लिए पदों पर 50% आरक्षण की बात भी उन्हीने की ।किसानों के भविष्य को बीमा कंपनियों को बेचने के सरकार पर आरोप लगाए ।