जैसे बिन पंछी के घोसला अधूरा सा लगता है वैसे ही अगर दिल में दया न हो तो सोने का दिल भी छोटा सा लगता है।
जी हां हम बात कर रहे हैं गोपाल वैलफेयर सोसायटी
आज दिनाँक 8/1/2021 दिन शुक्रवार को गोपाल वैलफेयर सोसायटी रजि. हाथरस द्वारा गोपेश्वर महादेव मन्दिर सासनी गेट चौराहे पर गरीव लोगो को गरम कपडे वितरण किये गये ,
आज फिर बिन स्वेटर और गर्म कपड़ो के बगैर ठंडी को झेलते लोगो को गर्म कपडे बाँट कर गोपाल वैलफेयर सोसायटी ने गरीबो की मदद की । ।कपडे पाकर बच्चो के चेहरे पर प्यार भरी मुस्कान ,बूढो के चेहरे पर खुशी की चमक देखने को मिली और साथ ही साथ बूढो ने दिल खोल कर आशीर्वाद दिया । कपडे पाने वालों के चेहरों की चमक और ख़ुशी को देख कर ही पता चल रहा था कि गोपाल वैलफेयर सोसायटी ने इनकी ठण्ड से बचने के लिए कितनी बड़ी सहायता की है। गोपाल वैलफेयर सोसायटी जरूररतमंद की मदद करते है चाहे वो किसी भी धर्म का हो ।
जिसमे सोसायटी के संस्थापक पं. गोपाल शर्मा जी समाज सेवी , सोसायटी अध्यक्ष ललिता पालीवाल , मंत्री नमिता गोयल , मंत्री कंचन शुक्ला , माला गोयल , वीनेश मधुर पुनम, नेहा वाष्णर्रेय आदि लोग उपस्थित थे ।