कौशाम्बी। पूरामुफ्ती थाना क्षेत्र में हत्या के साथ डकैती और गिरफ्तारी के साथ डकैती का माल बरामद कर जेल भेजे गये मुल्जिम की अदालत से जमानत हो गयी यह मुल्जिम मंझनपुर कोतवाली क्षेत्र का है और इस पर मंझनपुर कोखराज पूरामुफ्ती सहित कई थानो में गम्भीर अपराध दर्ज है
जीवित होते हुए अदालत से फरार हुए इस मुल्जिम पर जब अदालत ने वारण्ट जारी कर हाजिर करने का निर्देष दिया तो मंझनपुर कोतवाली के पूर्व कोतवाल ने इस हिस्ट्रीशीटर को बचाव का तरीका बताते हुए उसके वारण्ट पर मृतक घोषित कर अदालत में रिर्पोट भेज दी जिससे अदालत की पत्रावली की कार्यवाही से यह खुखार अपराधी बच निकला तत्कालीन मंझनपुर कोतवाल के इस कारनामे पर यदि आलाधिकारियो ने जॉच करायी तो पूर्व कोतवाल पर गाज गिरना तय है लेकिन क्या अपराधियो को संरक्षण देने वाले पूर्व कोतवाल के कारनामे को योगी सरकार संज्ञान लेकर दोशी कोतवाल को दंडित करेगी यह व्यवस्था पर बडा सवाल है।