सीएम नीतीश ने कहा कि अटल जी, आडवाणी जी, जोशी जी ये सब काम करते थे. इनके असली नेता वही लोग थे. यही नेता बीजेपी को बनाने वाले थे.
पटना: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने एक बार फिर पीएम मोदी पर निशाना साधा है. उन्होंने शुक्रवार को राजकीय अभियंत्रण महाविद्यालय, समस्तीपुर के उद्घाटन के मौके पर कहा कि आज कल जो लोग है क्या वो किसी की सुनते हैं?. किसी से बात करते हैं ? या किसी राज्य का विकास करते हैं ? इनके पहले जो लोग थे वो लोग कितना काम करते थे. आप को हमने बता दिया. अटल जी, आडवाणी जी, जोशी जी ये सब काम करते थे. इनके असली नेता वही लोग थे. यही नेता बीजेपी को बनाने वाले थे. हम तो अलग हो गए और आप जान लीजिए कि अब जीवन भर हम उनके साथ नहीं जाएंगे. हम जितने समाजवादी हैं वो सब एक साथ रहेंगे और देश के उत्थान के लिए काम करेंगे.