निर्वाचन-2024 को सकुशल संपन्न कराए जाने हेतु वाहनों की उपलब्धता के संबंध में कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक संपन्न हुई।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने सभी जिला स्तरीय अधिकारियों से कहा कि जिन विभागों में शासकीय वाहन व अनुबंधित वाहन है वह तत्काल निर्वाचन कार्यालय को सूचना उपलब्ध करा दें ताकि निर्वाचन कार्य प्रभावित न हो अगर कोई विभाग अपने विभागीय वाहनों की सूचना नहीं देगा तो उनके खिलाफ कार्यवाही की जाएगी इसके जिम्मेदार संबंधित कार्यालयाध्यक्ष होंगे,अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देश दिए कि आरबीएसके टीम की जो गाड़ियां हैं उनको तत्काल निर्वाचन कार्यालय को उपलब्ध करा दे, यात्री कर अधिकारी से कहा कि प्राइवेट हल्के वाहनों के भी अधिग्रहित करने की व्यवस्था सुनिश्चित कराए यात्री कर अधिकारी ने सभी विभागाध्यक्षों से कहा कि आप लोगों के विभाग में जो वाहन है और आपकी ड्यूटी निर्वाचन में लगी है तो भी वाहन उपलब्धता की सूचना परिवहन विभाग को अवश्य उपलब्ध करा दे। जिलाधिकारी ने अपर उप जिलाधिकारी से कहा कि एफएसटी में लगे सभी अधिकारियों को वाहन अवश्य उपलब्ध कराया जाए।
बैठक में अपर उप जिलाधिकारी मोहम्मद जसीम, अधीक्षण अभियंता विद्युत श्री बृजेश कुमार, जिला विकास अधिकारी श्री आरके त्रिपाठी, उपनिदेशक कृषि श्री राजकुमार, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ सुभाष चन्द्र, जिला विद्यालय निरीक्षक श्री संतोष कुमार मिश्रा, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी श्री लव प्रकाश यादव, अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग प्रांतीय खंड श्री सत्येंद्र नाथ, जल संस्थान श्री डी के सत्संगी, सहायक आयुक्त वाणिज्य पर श्री अवनीश कुमार चौधरी, यात्री कर अधिकारी श्री संतोष कुमार तिवारी सहित जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।\

जिला महासचिव पत्रकार समाज कल्याण समिति
कर्वी चित्रकूट