जिलाधिकारी श्री अभिषेक आनन्द ने अपने कक्ष में आयोजित जनता दर्शन में आए फरियादियों की समस्याओं का जिलाधिकारी ने एक-एक फरियादियों से मिलकर उनकी समस्याओं को सुना गया तथा मौके पर ही सम्बन्धित अधिकारियों को दूरभाष पर समयबद्ध व संतुष्टिपूर्ण निस्तारण के निर्देश दिये । उन्होंने संबंधित अधिकारियों से कहा कि जनता दर्शन में प्राप्त प्रार्थना पत्रों का निस्तारण तत्काल ससमय व संतुष्टिपूर्ण होना चाहिए। जन सुनवाई के दौरान उप जिलाधिकारी न्यायिक श्री राजेश प्रसाद,अपर उप जिलाधिकारी मो0 जसीम अहमद मौजूद रहे।
