क्षेत्र लक्ष्मणपुरी/ द्वारिकापुरी में उचित दर विक्रेता श्री राम प्यारे वर्मा की दुकान में पहुंचकर नई तकनीकि से निःशुल्क खाद्यान्न वितरण का औचक निरीक्षण किया, इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कार्ड धारक ललिता देवी को खाद्यान्न प्राप्ति की रसीद दी गई। तथा जिलाधिकारी ने ई-पास मशीन व बेईंग मशीन से कर्डधारकों को खाद्यान्न का वजन भी कराया गया।

जिला पूर्ति अधिकारी श्री आनंद कुमार सिंह ने बताया कि प्रदेश के आठ जनपदों पर ई-पास मशीन, वेंईग मशीन का संचालन के माध्यम से खाद्यान्न वितरण लागू किया गया है यह नई प्रणाली के माध्यम से कार्डधारकों को पूरी मात्रा में खाद्यान्न निःशुल्क प्राप्त हो रहा है प्रदेश में नई व्यवस्था के वितरण में आठ जनपदों में सबसे अच्छा वितरण जनपद चित्रकूट में हो रहा है जनपद में 443 उचित दर दुकानों पर यह नई व्यवस्था के तहत वितरण हो रहा है। उन्होंने बताया कि इस उचित दर विक्रेता के यहां 569 राशन कार्ड धारक है जिसमें से अभी तक कुल वितरण 410 कर्डधारकों का हुआ है। निरीक्षण के दौरान पूर्ति निरीक्षक श्री दिलीप कुमार सहित उचित दर विक्रेता श्री राम प्यारे वर्मा एवं कार्ड धारक मौजूद रहे।
रिपोर्टर=अभिषेक ओबेरॉय
जिला महासचिव पत्रकार समाज कल्याण समिति
कर्वी चित्रकूट