*जिलाधिकारी ने सामुदायिक शौचालय एंव पंचायत भवनों के निर्माण प्रगति की की समीक्षा*
*म्योहर* कौशाम्बी-07 अक्टूबर 2020
जिलाधिकारी श्री अमित कुमार सिंह की अध्यक्षता में बुधवार को कलेक्ट्रेट स्थित सम्राट उदयन सभागार में सामुदायिक शौचालय एंव पंचायत भवनों का हो रहे निर्माण कार्य की प्रगति के सम्बन्ध में खण्ड विकास अधिकारियोंं, एडीओ पंचायतों, सेक्रेटिया, ग्राम प्रधानों के साथ बैठक आयोजित की गयी। बैठक में जिलाधिकारी ने सामुदायिक शौचालयों, एंव पंचायत भवनों के हो रहे निर्माण कार्य की प्रगति धीमी पाये जाने पर कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए उन्होने ग्राम प्रधानों एंव सेक्रेटरियों को सामुदायिक शौचालय, पंचायत भवनों के रूके हुए निर्माण कार्य को दस दिन के अन्दर निर्माण कार्य को शीघ्रता से पूर्ण कराये जाने का निर्देश दिया है। जिलाधिकारी ने निर्माण कार्यो को गुणवत्ता एवं समयबद्धता के साथ पूर्ण कराये जाने का निर्देश दिया है, कहा कि निर्माण कार्यों में किसी भी प्रकार की लापरवाही या उदाशीनता क्षम्य नहीं होगी। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी शशिकान्त त्रिपाठी, परियोजना निदेशक, जिला पंचायत राज अधिकारी गोपाल जी ओझा, खण्ड विकास अधिकारी एवं एडीओ पंचायतों, ग्राम प्रधानों, सेक्रेटियों, उपस्थित रहे।